Welcome to the latest news of India
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी थाना से एक रेप का मामला सामने आया है, गांव के युवक ने रात के अंधेरे में महिला का मुंह दबाकर रेपकरने की कोशिश की है, महिला का पति मजदूरी का काम करता है, जब वह घर आया तो महिला ने अपनी पूरी आप बीती सुनाई. Dholpur: धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीय महिला को गांव के ही एक युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं.पीड़िता रात्रि को अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी.पीड़िता के पति के आने के बाद उसने घटना के बारे में जानकारी दी.इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाना पर नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.पुलिस ने दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. आरोपी युवक गांव से फरार बताया जा रहा है. पीड़िता द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि चार मार्च की रात को वह अपने बच्चों के साथ घर सो रही थी. तभी पड़ौसी युवक घर के चौक में आ गया. आवाजें देने लगा.पीड़िता ने सोचा कि घर में कोई चोर घुस आया हैं,जिसके चलते उसने दरवाजा खोला तो गांव का ही रहने वाला युवक मातादीन पुत्र तेज सिंह था, जब पीड़िता ने आरोपी को उलाहना और विरोध किया कि रात को घर में कैसे घुस आया तो इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जबरन पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर उसका मुंह बंद कर उसे निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पड़िता के चीखने चिल्लाने पर पड़ौसियों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.रिपोर्ट में बताया हैं कि पीड़िता का पति जिले से बाहर रहकर मजदूरी करता हैं.जिसके कारण पीड़िता डर और भय के कारण रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस थाने नहीं आ सकी.
Unnao Rape Case : 17 वर्षीय आरोपी ने दुष्कर्म के बाद लड़की को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की दी थी धमकी. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ के बाल सुधार गृह भेज दिया था. Unnao Rape Case : यूपी के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 15 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने एक बच्चे का जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक, मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. वहीं, आरोपी बाल सुधार गृह में है. आरोपी की उम्र 17 साल है. मां-बच्चे की देखरेख के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. पड़ोस के ही युवक ने किया था दुष्कर्म दरअसल, उन्नाव में 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ गांव के ही एक 17 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया था. पीड़िता के घर वालों के मुताबिक, आरोपी युवक ने आपबीती बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. डर के मारे किशोरी ने घर वालों से नहीं बताया. इसी बीच किशोरी के पेट में दर्द होने लगा. पेट में दर्द होने के बाद प्रेग्नेंसी का हुआ खुलासा किशोरी ने घर वालों से पेट में दर्द की समस्या बताई. इस पर घर वाले किशोरी को अस्पताल ले गए. जहां मेडिकल टेस्ट के बाद किशोरी के गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद लड़की ने घर वालों को आपबीती बताई. लखनऊ बाल सुधार गृह में बंद है आरोपी इसके बाद लड़की के घर वालों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर लखनऊ के बाल सुधार गृह में भेज दिया. वहीं, एएसपी शशि शेखर सिंह का कहना है कि लड़के के घर वालों ने 5 महीने पहले शिकायत की थी. आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. वह नाबालिग है. मां-बच्चे की हालत ठीक वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि लड़की को बीते शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. इसके बाद लड़की ने एक बच्चे का जन्म दिया है. मां और बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम मां-बच्चे की निगरानी कर रही है.
Ajmer Rape News : अजमेर में युवती आरोप लगाया कि उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाता और इसी दौरान 19 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है . इस गैंगरेप में 2 महिलाएं भी शामिल है. उसके अश्लील वीडियो भी बनाने का आरोप लगाया गया है Ajmer Rape News : अजमेर जिले में एक बार फिर नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है पीड़िता ने इस संबंध में रामगंज थाने में 0 नंबरी एफ आई आर दर्ज कराई है पुलिस ने 2 महिलाओं के साथ ही 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही उसका मेडिकल मोबाइल किया जा रहा है रामगंज थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है नेटवर्क मार्केटिंग के बहाने कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाता और इसी दौरान 19 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है . इस गैंगरेप में 2 महिलाएं भी शामिल है . जिन्होंने पुरुषों का सहयोग किया. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस उसकी मुलाकात कुलदीप नाम के शख्स हुई जिसने नेटवर्किंग मार्केट कंपनी में लगाने का झांसा दिया और उसे नसीराबाद स्थित होटल में ले गया जहां उसके साथ बारी-बारी से अलग-अलग लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है दौरान आरोपियों द्वारा नशीला पदार्थ भी पिलाया गया और उसके अश्लील वीडियो भी बनाने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते वह परेशान थी और इस विषय में किसी को जानकारी नहीं दी लेकिन लगातार धमकियां दी जाएगी .
रेवाड़ी से रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटी के लिए उसका पिता ही हैवान बन गया. पीड़ित बेटी ने मां को भी पिता की करतूत बताई, लेकिन मां ने भी बेटी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बजाय आरोपी पिता का साथ दिया. रेवाड़ी: रेवाड़ी से रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटी के लिए उसका पिता ही हैवान बन गया. पीड़ित बेटी ने मां को भी पिता की करतूत बताई, लेकिन मां ने भी बेटी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बजाय आरोपी पिता का साथ दिया. इस मामले में रेवाड़ी महिला थाना पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऑटो चालक ने महिला को बहला-फुसलाकर अपने ऑटो में बैठाया और उसके बाद एक कपड़े को उसके नाक के सामने रख दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई, लेकिन जब महिला होश में आई तो उसने अपने आपको एक कमरे में पाया, जहां ऑटो ड्राइवर समेत 4 और भी लोग भी मौजूद थे. Delhi Crime: दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. आरोप के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली पुलीस के मुताबिक, महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा कर गैंग रेप की धाराओं के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सारे फैक्ट्स को वेरिफाई किया जा रहा है. महिला मूल रूप से म्यांमार की रहने वाली है. दिल्ली के विकासपुरी में अपने पति और डेढ़ साल की बेटी के साथ रहती है. महिला का आरोप है कि 21 तारीख को अगवा कर रेप की वारदात को अंजाम दिया. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानें, क्या है पूरा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली जिला अंतर्गत कालिंदी कुंज थाना इलाके में एक विदेशी महिला का पहले तो अपहरण किया और उसके साथ सामूहिल दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. मामला 23 फरवरी, 2023 का है. विदेशी महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए ऑटो चालक समेत 4 अन्य लोगों पर अपहर और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. ये भी पढ़ेंः व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइन नोट में बताई मौत की वजह पुलिस ने आगे बताया कि दुष्कर्म का मामला बीते रविवार का है, ऑटो चालक ने महिला को बहला-फुसलाकर अपने ऑटो में बैठाया और उसके बाद एक कपड़े को उसके नाक के सामने रख दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई, लेकिन जब महिला होश में आई तो उसने अपने आपको एक कमरे में पाया, जहां ऑटो ड्राइवर समेत 4 और भी लोग भी मौजूद थे. इसके बाद चारों ने सारी रात बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आपको बता दें कि दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी भी देते रहे. पूरा वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को एक कार में बैठाकर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया. उसी दौरान दो अन्य सिख युवकों ने उस महिला को अकेले देखकर अपने साथ ले गए और अपने घर में खाना खिलाया और उसकी मदद की.
In an interview with NDTV BS Yediyurappa spoke critically of BJP state president Nalin Kateel's push to pit 18th-century Mysuru ruler Tipu Sultan and Hindutva ideologue VD Savarkar, seen as a tactic to polarise voters. BS Yediyurappa announced his retirement from electoral politics. Bengaluru: The BJP's Karnataka stalwart BS Yediyurappa has said he won't go back on his decision to quit electoral politics ahead of the closely watched state elections later this year, adding that the move was entirely his call, and he was not forced. "I told people of Karnataka, I'm not retiring from politics. I am not tired, I will campaign and bring BJP to power. I will tour the state. BJP will get an absolute majority... Quitting electoral politics was my decision, nobody forced me. I will convince people why I took this decision," he said in an exclusive interview with NDTV. "I resigned from the Chief Minister's post to accommodate [Basavaraj] Bommai. My absence in electoral politics is a challenge, and the BJP must face these challenges. I won't go back on my decision of not contesting polls," the Lingayat strongman said.
ChatGPT-maker OpenAI has hired tons of former Google and Meta employees, new data shows. Data from LeadGenius and Punks & Pinstripes shows that a number of the company's 200-plus employees came from Alphabet, the parent company of Google and AI research lab DeepMind. OpenAI currently employs about 59 ex-Google employees and about 34 former Meta staff, according to the data. The company also employs several former Apple and Amazon workers, the data shows. Greg Larkin, CEO of Punks & Pinstripes, a network of Fortune 500 executives, told Insider that the data should serve as a "wakeup call" for big tech companies. "If nothing else, OpenAI is a sign that Big Tech, especially Google, isn't optimizing its investments in its employees," Larkin said. "A lot of AI talent has been working on secondary products in innovation labs like Alphabet X. For many this means that they rarely see their work have a meaningful impact on the company's core products or earnings."
The fate of China?s Zhurong Mars rover has been called into question. Due to a dust storm and freezing temperatures, the solar-powered rover went into slumber in May last year and started to have some issues. The rover hasn?t moved since at least early September 2022, according to a series of photographs acquired by NASA?s Mars Reconnaissance Orbiter. China?s Zhurong Mars rover may have broken down On Tuesday, the HiRise team at the University of Arizona delivered three different perspectives on Zhurong. To MRO?s HiRise camera, Zhurong appears as a pinkish dot. China?s Zhurong rover begins its 90-day exploration of Utopia Planitia on Mars Dunes and a crater may be seen in the surrounding area of Mars? Utopia Planitia. The first photograph was taken on March 11, 2022, the second on September 8, 2022, and the most current on February 7, 2023. The rover appears to be in the same location in the last two photos, which does not speak well for its future.
Shiva Rajkumar is an Indian Kannada films actor and film director who is considered a good actor in acting, dancing and art. He lives in Chennai. He mainly works in Kannada films. Viewers consider him a better actor in acting. That's why he is known by the names Shiva, Nagaraju, Putta Swami, Shivanna etc.