Welcome to the latest news of India
Unnao Rape Case : 17 वर्षीय आरोपी ने दुष्कर्म के बाद लड़की को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की दी थी धमकी. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ के बाल सुधार गृह भेज दिया था. Unnao Rape Case : यूपी के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 15 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने एक बच्चे का जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक, मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. वहीं, आरोपी बाल सुधार गृह में है. आरोपी की उम्र 17 साल है. मां-बच्चे की देखरेख के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. पड़ोस के ही युवक ने किया था दुष्कर्म दरअसल, उन्नाव में 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ गांव के ही एक 17 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया था. पीड़िता के घर वालों के मुताबिक, आरोपी युवक ने आपबीती बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. डर के मारे किशोरी ने घर वालों से नहीं बताया. इसी बीच किशोरी के पेट में दर्द होने लगा. पेट में दर्द होने के बाद प्रेग्नेंसी का हुआ खुलासा किशोरी ने घर वालों से पेट में दर्द की समस्या बताई. इस पर घर वाले किशोरी को अस्पताल ले गए. जहां मेडिकल टेस्ट के बाद किशोरी के गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद लड़की ने घर वालों को आपबीती बताई. लखनऊ बाल सुधार गृह में बंद है आरोपी इसके बाद लड़की के घर वालों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर लखनऊ के बाल सुधार गृह में भेज दिया. वहीं, एएसपी शशि शेखर सिंह का कहना है कि लड़के के घर वालों ने 5 महीने पहले शिकायत की थी. आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. वह नाबालिग है. मां-बच्चे की हालत ठीक वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि लड़की को बीते शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. इसके बाद लड़की ने एक बच्चे का जन्म दिया है. मां और बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम मां-बच्चे की निगरानी कर रही है.