Welcome to the latest news of India
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी थाना से एक रेप का मामला सामने आया है, गांव के युवक ने रात के अंधेरे में महिला का मुंह दबाकर रेपकरने की कोशिश की है, महिला का पति मजदूरी का काम करता है, जब वह घर आया तो महिला ने अपनी पूरी आप बीती सुनाई. Dholpur: धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीय महिला को गांव के ही एक युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं.पीड़िता रात्रि को अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी.पीड़िता के पति के आने के बाद उसने घटना के बारे में जानकारी दी.इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाना पर नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.पुलिस ने दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. आरोपी युवक गांव से फरार बताया जा रहा है. पीड़िता द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि चार मार्च की रात को वह अपने बच्चों के साथ घर सो रही थी. तभी पड़ौसी युवक घर के चौक में आ गया. आवाजें देने लगा.पीड़िता ने सोचा कि घर में कोई चोर घुस आया हैं,जिसके चलते उसने दरवाजा खोला तो गांव का ही रहने वाला युवक मातादीन पुत्र तेज सिंह था, जब पीड़िता ने आरोपी को उलाहना और विरोध किया कि रात को घर में कैसे घुस आया तो इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जबरन पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर उसका मुंह बंद कर उसे निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पड़िता के चीखने चिल्लाने पर पड़ौसियों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.रिपोर्ट में बताया हैं कि पीड़िता का पति जिले से बाहर रहकर मजदूरी करता हैं.जिसके कारण पीड़िता डर और भय के कारण रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस थाने नहीं आ सकी.